ऋषिकेश में धर्म संगम, सस्टेनेबिलिटी समिट का आयोजन

25 December, 2022, 11:53 am

ऋषिकेश , परमार्थ निकेतन में ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और यूनिसेफ , इन्डिया की संयुक्त साझेदारी में अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर सस्टेनेबिलिटी समिट का आयोजन पूज्य स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य किया गया।

शिखर सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू शामिल हुए 

जिसे सम्बोधित करते हुए विश्व विख्यात अचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के परम शिष्य श्री विवेक मुनि जी महाराज , इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू , पूज्य संत , यूनिसेफ के विशेषज्ञ , पर्यावरण विशेषज्ञ , राजनीतिज्ञ और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सहभाग लिया। बच्चों को पौधा रोपण , जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प कराया गया सभी विशिष्ट अतिथियों को स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी एवं साध्वी श्री भगवती जी ने रूद्राक्ष का पौधा देकर अभिनन्दन किया । विश्व शान्ति और मानवता की रक्षा हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

लोकप्रिय