भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस नेता ए के एंटनी के बयान पर हमला

29 December, 2022, 4:09 pm

 

2014 में कांग्रेस पार्टी की भीषण पराजय के बाद ए. के. एंटनी की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गयी थी। एके एंटनी ने बयान दिया था कि कांग्रेस का मुस्लिम झुकाव पराजय का बहुत बड़ा कारण था। ए के एंटनी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा भी था। उनका कल का बयान उसी श्रृंखला की एक और कड़ी है। 

कल ए के एंटनी ने कहा कि हिन्दुओं को साथ में लेना होगा, मंदिर जाना होगा, तिलक लगाना होगा। इससे तीन चीजे साफ हो गयी।

•    पहला - कांग्रेस मानती है कि मुस्लिम उनके साथ हैं।
•    दूसरा - कांग्रेस यह मानती है कि हिन्दुओं को साथ लेने के लिए किसी भी प्रकार का छल और स्वांग करना हो, तो करना होगा।
•    तीसरा - कांग्रेस यह मानती है कि हिंदू उनके लिए सिर्फ वोट और सत्ता की सीढ़ी है।

अतः इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिंदू होने का स्वांग रचती है और सत्ता में आने के बाद हिन्दुंओं को आतंकवादी होने का षड़यंत्र रचती है।

ए के एंटनी के आज के बयान, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं में मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद के पिछले बयानों को जोड़कर देखें तो कहते थे कि ‘हिंदू तालीबानी हैं’, ‘हिंदू पाकिस्तानी है’, ‘हिंदू बोको हराम है’ और अब सत्ता में आने के लिए कह रहे हैं कि राहुल “राम” हैं।

मैं एक बार फिर से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिंदू होने का स्वांग रचती है और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हिन्दुओं को आतंकवादी साबित करने का षड़यंत्र रचती है।

कांग्रेस के बयान के बाद उनका असली चेहरा सामने आ गया है। कितना सच है और कितना झूठ है  - यह सामने आ गया है।

लोकप्रिय