आसमान में दिखा अनोखा नजारा शुक्र और चन्द्र ग्रह एक साथ

25 March, 2023, 11:45 am

पुणे - ग्रहों की अपनी चाल होती है । हमारे शास्त्रों में ग्रहों की अनोखी दुनिया को विस्तार से बताया गया है । देशभर में 24 मार्च शाम को सूर्यास्त होते ही खगोलीय घटना देखने को मिली। अकाश प्रेमियों ने टेलिस्कोप के माध्यम से इस घटना को करीब से देखा इस दौरान चंद्र और शुक्र ग्रह एक साथ नजर आए ।आकाश में यह संयोग कई सालों बाद बना है लोगों ने इसकी कई तस्वीरे ली  जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं

  विज्ञान ने भी  आसमान में ग्रहों पर पूरी रिसर्च की है । जैसा कि हम जानते है  शुक्र और चन्द्रमा ग्रह सुन्दरता के प्रतीक है । आसमान में जब ये दोनो ग्रह एक साथ दिखे तो आसमान भी चमक उठा । चन्द्रमा और शुक्र ग्रहों के तेज और इनकी सुन्दरता से ।

 आकाश प्रेमियों को आसमान मे ऐसा ही अदभुत नजारा  24 मार्च 2023 को देखने को मिला । शाम को सूर्य अस्त होने के बाद चंन्द्रमा और शुक्र ग्रहों ने एक साथ अपनी लालिमा बिखेरी । खगोल वैज्ञैनिकों ने इस अदभुत नजारे को आकाश प्रेमियों को दिखाने के लिए देश भर में विशेष तैयारिया की थी ।

 दोनो ही एक साथ दिखना एक अनोखा संयोग हुआ। 

शुक्र आकाश में दिखने वाला सबसे नजदीक और तेजस्वी ग्रह है क्योंकी वो 70% प्रकाश को प्रतिबिंबित(रिफ्लेक्ट) करता है। और चंद्र पृथ्वी के सबसे करीब होने के कारण बडा और तेजस्वी भी है। 

ये अद्भुत अनोखा और सुंदर नजारा दोनो ढलने तक आकाश प्रेमी देखते रहे।

लोकप्रिय