दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे कांग्रेस की गारंटी वाले ऑटो रिक्शा 

10 May, 2024, 8:47 pm

 
नई दिल्ली, 10 मई 2024- लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को और अधिक गति देते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेंद्र यादव ने आज कांग्रेस की गारंटियों लिखे बैनर से सुसज्जित 100-100 ऑटो रिक्शा चाॅदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवारों को भेजे। यह ऑटो तीनों लोकसभा क्षेत्रों में  कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र के पांच न्याय और 25 गारंटी के संदेश को गली-गली घूमकर प्रत्येक मतदाता तक पहुॅचाऐंगे।


प्रचार अभियान को तेज करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी देश से तानाशाही और नफरती ताकतों को परास्त करने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी जी की संविधान और लोकतंत्र को बचाने की न्याय की लड़ाई में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली की तीन लोकसभा सीट जहां से कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है वहा प्रत्येक लोकसभा में 100-100 ऑटो रिक्शा कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी के संदेश को जनता तक पहुॅचाऐंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में  ऑटो  रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।


उत्तर पूर्वी दिल्ली से काग्रेस उम्मीदवार  कन्हैया कुमार ने आनंद ग्राम, रोड़ नः 64, ताहिरपुर में कांग्रेस की गारंटियों लिखे बैनर से सुसज्जित 100  ऑटो   रिक्शाओं क्षेत्र में प्रचार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इसी तरह उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार डा0 उदित राज ने अपने चुनाव कार्यालय प्लाट 99, पाॅकेट 27, सेक्टर 24 रोहिणी ने भी कांगे्रस गांरटी लिख आॅटों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।

 

लोकप्रिय