सीमा पार से होती घुसपैठ और नशों की तस्करी के विरुद्ध साईबर ख़ुफिय़ा जानकारी एकत्रित करने की जरूरत
9 September, 2019, 11:37 pm
पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य जिसकी 555 किलोमीटर सीमा दुश्मन देश के साथ लगती है, के मज़बूत ख़ुफिय़ा साजो-सामान के साथ लैस होने की अहमीयत पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब की भौगोलिक स्थिति के कारण राज्य घुसपैठ और नशों की तस्करी जैसी गतिविधियों के पक्ष से संवेदनशील है।