महिलाओं के बारे में आए इस सर्वे को पुरूष वर्ग को पढ़ना चाहिए - भागवत
24 September, 2019, 9:25 pm
श्रीभागवत ने कहा कि महिलाओं के पास वात्सल्य होता है । उसके पास सृष्टि के पालन की ताकत होती हैं । इसमें जरा सी गड़बड़ हो जाए तो वो विध्वंस भी कर सकती है । पुरूष वर्ग को प्रबोधन होने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि पुरूष महिलाओं की सुनते तो हैं । लेकिन महिलाओं से मंत्र नही लेते ।