पंजाब में जल्द ही आयेगी औद्योगिक क्रांति- मनप्रीत सिंह बादल

25 September, 2019, 4:50 pm

मुम्बई ,पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और शिक्षा एवं लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में पंजाब के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुम्बई में 2 दिवसीय दौरेे के पहले दिन कई समागमों और मीटिंगों में औद्योगिक समुदाय के साथ विचार-विमर्श किया। इनवैस्ट पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन से पहले विचार-विमर्श का आयोजन किया और दिसंबर, 2019 में करवाए जाने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इनवैस्टर्ज सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उद्यमियों को न्योता दिया।

पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि जिस तरह 1960 के दशक में देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने वाली हरितक्रांति में पंजाब की अहम भूमिका थी, इसी तरह अब पंजाब जल्द ही औद्योगिक क्रांति लाने के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने विकास के हर क्षेत्र में अपना कीमती योगदान दिया है। अब यह तेजी से प्रमुख औद्योगिक राज्यों के बराबर आता जा रहा है और जल्द ही देश के औद्योगिक क्षेत्र में अगुआ राज्य बनकर उभरेगा।

पंजाब के शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब उद्योगीकरण की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि हमारी परंपरागत कृषि वाली आर्थिकता पहले ही शिखर पर पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि उद्योगीकरण हमारी आर्थिकता को मजबूत करने का एकमात्र जरिया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह की गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व में निवेशकों के लिए उचित माहौल के साथ साथ रियायतेें और आसान कारोबार वाली नीतियों स्वरूप पंजाब में उद्योग पुनर्जीवित हो गए हैं।

इससे पहले इनवैस्ट पंजाब और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि इनवैस्ट पंजाब एक वन स्टॉप प्लेटफार्म है जो संभावित निवेशकों और उद्यमियों के लिए निर्माण, फूड प्रोसेसिंग आई.टी/आई.टी.ई.एस, स्टार्टअप्स, एस.एम.ईज और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उद्यम स्थापित करने के लिए उपयुक्त महौल यकीनी बना रहा है।

इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ श्री रजत अग्रवाल ने एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी जिसमें इनवैस्ट पंजाब प्लेटफार्म के साथ-साथ औद्योगिक विकास की रूप-रेखा बनाने के अलावा पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई औद्योगिक और व्यापारिक नीति की प्रमुख विशेषताओं पर रौशनी डाली गई।

औद्योगिक इकाईयों में से एम एंड एम लिम. (स्वराज डिविजन) के सी.ई.ओ. श्री हरीश चवान ने कहा कि बुलंद उद्यमी भावना से मजबूत वैंडर ईकोसिस्टम मुकाबलेबाजी में सहायक हुआ है और अब पंजाब के हमारे विक्रेता दक्षिणी भारत में अन्य प्लांटों को उत्पाद स्पलाई कर रहे हैं।

वर्धमान स्पैशल स्टील लिम. के एम.डी. श्री सचित जैन ने कहा कि राज्य में काम करने की एक शानदार परंपरा है जिसमें कोई हड़ताल नहीं की जाती और उद्योग के रोजमर्रा के कामकाज में सरकार की कम से कम दखलअंदाजी है।

मनोहर पैकेजिंग के डायरैक्टर आदित्य पटवर्धन ने मौजूदा औद्योगिक और व्यापार नीति के साथ-साथ इनवैस्ट पंजाब की भी प्रशंसा की जो पेशेवर पहुँच के साथ उद्योगपतियों को राज्य में नया कारोबार स्थापित करने में प्रेरित और हर संभव सहायता मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाता है।

इससे पहले इनवैस्ट पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय संस्थाओं (पी.ई/वी.सीज फंड्स) के प्रतीनिधियों और सफल उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श किया।

मीटिंग में मुम्बई एंजल नैटवर्क, साफ्टबैंक, मैक्वेरी, मोर्गन स्टेनले, एस.बी.आई. कैपिटल मार्किट्स जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक इकाईयों के सीनियर नुमायंदों ने हिस्सा लिया और पंजाब में निवेश करने की संभावनाओं बारे चर्चा की। सी.ई.ओ. इनवैस्ट पंजाब ने मौजूदा ईकोसिस्टम पेश किया और राज्य में निवेश के मौकों बारे जानकारी दी और सभी निवेशकों को सम्मेलन 2019 में आने का न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख कारोबारी घरानों जैसे कि टाटा समूह, सीमेंस, गोदरेज के साथ भी मुलाकात की