कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेयरी उत्पादों को आरसीईपी से बाहर रखने की मांग

27 September, 2019, 5:49 pm

चंडीगढ़, 27 सितंबर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि डेयरी उत्पादों को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) के लिए होने वाली बातचीत के दायरे से बाहर रखने को यकीनी बनाया जाए।

आरसीईपी के घेरे में ऐसे उत्पादों को शाकमल करने के खतरे संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा की इससे किसानों के आर्थिक हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कैप्टन अमरिंदर ने डेयरी क्षेत्र में राज्य और देश की समूची आर्थिक समृद्धि के लिए के महत्वता पर ज़ोर दिया। खुला व्यापार समझौते में प्रवेश करने के लिए वार्ता में भागीदार देशों की भागीदारी से आरसीईपी के एचएसएन कोड 0401 से 0406 के तहत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से उत्पादों को आयात करने की अनुमति मिल जाएगी जो किसानों खासकर भूमिहीन, सीमांत और छोटे किसान  जो कि पारंपरिक सहायक खेती धंधों पर निर्भर हैं, के लिए घातक साबित होगा। 

‘ऑपरेशन फ्लड’ के शुभारंभ के बाद केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार की गई पहलकदमियों के स्वरूप इस क्षेत्र को बहुत बढ़ावा मिला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय देश में 80 मिलियन से भी अधिक भारतीय ग्रामीण परिवार डेयरी व्यवसाय में सक्रिय हैं।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पंजाब के आर्थिक विकास में ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि देश के लिए पौष्टिक भोजन मुहैया करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।