भाजपा ही व्यापारियों व किसानों की सच्ची हितैषी  : सुभाष बराला

27 September, 2019, 6:22 pm
 

 सिरसा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाल बराला ने कहा कि भाजपा ही व्यापारियों व किसानों की सच्ची हितैषी है। प्रदेश की मनोहर सरकार ने स्वच्छ राजनीति की अनूठी मिसाल कायम की है। किसान और व्यापारियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सरकार ने जो अथक प्रयास किए हैं, उसके फलस्वरूप आज हर वर्ग लाभान्वित है। प्रदेशाध्यक्ष बराला आज इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आदित्य कॉटन मिल में हरियाणा कॉटन जिनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुशील मित्तल ने सुभाष बराला का यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया। एसोसिएशन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने मंच पर सुभाष बराला को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया।

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुशील मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि मार्केट फीस और हरियाणा रुरल डवलपमेंट फंड (एचआरडीएफ) की दरों में कमी कॉटन व्यापारियों की एक अहम् मांग थी, जो प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अथक प्रयासों से पूरी हुई है। प्रदेश के सभी व्यापारी उनके इस प्रयास के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। मित्तल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मंडियों में आने वाली कपास पर मार्केट फीस और हरियाणा रुरल डवलपमेंट फंड (एचआरडीएफ) की दरों को घटाकर 1.60 फीसदी कर दिया गया है। मित्तल ने कहा कि इससे पूर्व एचआरडीएफ की फीस ज्यादा होने के वजह से मिल मालिक अन्य प्रदेशों की तरफ रूख करने लगे थे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी गिरने लगी थी। लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मिल मालिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष पक्ष रखा। इन्हीं अथक प्रयासों के बलबूते एचआरडीएफ दरों में कटौती हुई है और अब मिल मालिकों को किसी अन्य राज्य की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर कॉटन जिनर्स एसोसिएशन ने भी सरकार को हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया, पवन बैनीवाल, देवकुमार शर्मा, रेणू शर्मा, राजेंद्र देसूजोधा, हरियाणा कॉटन जिनर्स एसोसिएशन के सरंक्षक सुमेर चंद गर्ग, सचिव विरेंद्र कुमार, सुरेश गोयल कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार गोयल आदमपुर, सुशील कुमार आदमपुर, भोलाराम कालांवाली, विनोद ऐलनाबाद, सोनू मित्तल महम, हरकेश हांसी, अमरचंद गर्ग, मनोहरलाल फुटेला सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।