कैप्टन अमरिन्दर सिंह( CAPT AMARINDER )द्वारा अमृतसर के लिए विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग
चंडीगढ़, 30 सितम्बर:श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित होने वाले समागमों को उत्साह और धूम- धाम के साथ मनाने के लिए पंजाब ने तैयारियाँ शुरू कर ली हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज इस ऐतिहासिक दिवस को समर्पित करवाए जाने वाले प्रोग्रामों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विदेशों में पंजाबी जनसंख्या वाले देशों से अमृतसर के लिए और उड़ानें शुरू करने की भी मांग की। CAPT AMARINDER SEEKS SPECIAL INTERNATIONAL FLIGHTS TO AMRITSAR DURING 550TH PRAKASH PURB CELEBRATIONS
केंद्रीय शहरी उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिख कर एयर इंडिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय एअरलाईनों को अमृतसर के लिए और ज्यादा विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए जोर डालने की अपील की है जिससे इस ऐतिहासिक मौके पर संगतों को खुले दर्शन दीदारे करने की सुविधा मिल सके।
अपने पत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा की गुरपर्व समागमों के दौरान इंग्लैंड, कैनेडा, अमरीका, जर्मनी के अलावा इटली, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से और ज्यादा उड़ानें शुरू की जाएं जिससे दुनिया भर से श्रद्धालु पंजाब आकर सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में नतमस्तक होने के अलावा और धार्मिक स्थानों के भी दर्शन कर सकें।
12 नवंबर, 2019 को मनाए जा रहे गुरपर्व मौके पर विदेशों में बसते पंजाबियों में पाये जा रहे उत्साह का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा,‘ ‘ हम सभी बहुत खुशकिस्मत हैं जिनको अपने जीवन में इस पवित्र मौके का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा की पंजाब और यहां के लोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र मौके को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके पर अलग- अलग प्रोग्रामों बनाने के अलावा बुनियादी ढांचा और विकास प्रोजेक्ट गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित किये जा रहे हैं।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर से 15 नवंबर तक करवाए जाने वाले प्रोग्रामों और अन्य गतिविधियों का जायजा लेते हुये मुख्य सचिव को हिदायत की कि गुरपर्व मनाए जाने के समय के दौरान राज्य सरकार की सारी स्टेशनरी पर 550 साला प्रकाश पर्व का सरकारी लोगो लगाने के लिए समूह विभागों को जरूरी हिदायतें जारी की जाएं।
उच्च स्तरीय जायजा मीटिंग के दौरान यह भी फैसला किया गया कि 4 अक्तूबर को नयी दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी पहली बार पहुंचने वाली स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल का मंत्रियों के समूह, संसद मैंबर और दोआबा इलाके के विधायकों द्वारा सांझे तौर पर स्वागत किया जायेगा। यह भी फैसला किया गया कि मुख्य समागम पवित्र नगरों सुल्तानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और अमृतसर में होंगे। नवंबर महीने के पहले हफ्ते चंडीगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी के शान्ति, सद्भावना और मानवीय खुशहाली के फलसफे पर अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने प्रगटावा करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री ने संगत की सुविधा के लिए एक विस्तृत योजना बनाने की जरूरत पर जोर दिया जिससे श्रद्धालुओं को समागमों में शामिल होने के लिए किसी किस्म की दिक्कत पेश न आए। उन्होंने कहा की गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित मुख्य समागम 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में होगा और मुख्य पंडाल के नजदीक होने वाले मल्टीमीडिया और साउंड शो 15 नवंबर तक चलते रहेंगे।
मीटिंग के दौरान यह भी फैसला किया गया कि 1 से 3 नवंबर को डिजिटल म्यूजियम आकर्षण का केंद्र होगा और इसके साथ ही सुल्तानपुर लोधी में लाइट एंड साउंड शो भी करवाए जाएँगे। 4 नवंबर की शाम को सुल्तानपुर लोधी में मल्टीमीडिया, लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन होगा जबकि श्री गुरु नानक देव जी के साथ सम्बन्धित प्रदर्शनियों के अलावा दस्तकारी नुमाइशों का उद्घाटन 5 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में मुख्य पंडाल के नजदीक होगा।
इसी तरह 7 नवंबर को चंडीगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी के शान्ति, सद्भावना और मानवीय खुशहाली के फलसफे पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस होगी जबकि इसी दिन ही सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में मल्टीमीडिया लाइट एंड साउंड शो करवाए जाएँगे। 8 नवंबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंटर- फेथ स्टडीज का नींव पत्थर रखा जायेगा और इसी यूनिवर्सिटी में एक-नूर अंतर धर्म सम्मेलन भी करवाया जायेगा।
इसी दिन ही डेरा बाबा नानक में गुरु नानक देव जी उत्सव का उद्घाटन होगा जिसके बाद लाइट एंड साउंड शो, गुरु नानक साहित्य उत्सव, गुरु नानक कला उत्सव और सभी भारतीय भाषाओं में गुरु नानक कवि दरबार, गुरु नानक रंगमंच उत्सव और गुरु नानक फिल्म उत्सव होंगे।
प्रवक्ता ने बताया 9 नवंबर को करतारपुर गलियारा खुलने के बाद मुख्यमंत्री कपूरथला में गुरु नानक देव आडीटोरियम में विभिन्न क्षेत्रों के साथ जुड़े 550 मशहूर शख्सियतों को सम्मानित करेंगे। इसी तरह 10 नवंबर को डेरा बाबा नानक में गुरु नानक साहित्य उत्सव और अन्य बड़े समागम करवाए जाएँगे।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक मामलों और पर्यटन के प्रमुख सचिव को सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में स्थापित किये जा रहे विभिन्न पंडालों के नामों को भी अंतिम रूप देने की हिदायत की।
मीटिंग में ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, उच्च शिक्षा मंत्री ओ. पी सोनी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सतीश चंद्रा, डीजीपी दिनकर गुप्ता, डीजीपी इंटेलिजेंस वी. के. भावरा, प्रमुख सचिव पर्यटन विकास प्रताप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और डायरेक्टर पर्यटन एम. एस. जग्गी. हाजिर थे।