तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कौशल विकास संबंधी केंद्रीय मंत्री को 550वें प्रकाश पर्व समागमों में शामिल होने के लिए दिया न्यौता

30 September, 2019, 10:24 pm

 दिल्ली, 30 सितम्बर:  पंजाब के तकनीकी शिक्षा और रोजगार सृजन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भारत सरकार से पंजाब में इंटरनेशनल स्किल सेंटर और स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग की है।  GOI SHOULD SET UP INTERNATIONAL SKILL CENTRE & SKILL UNIVERSITY IN PUNJAB पंजाब के तकनीकि शिक्षा और रोजगार सृजन मंत्री श्री चन्नी ने पंजाब के लिए भावी दस्तावेज पेश करने के मौके पर भारत सरकार से पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की मांग रखी जिससे नौजवानों को विदेश में जाकर उद्योग में काम करने के मौके प्रदान किये जा सकें।                                    मंत्री ने यह मांग आज प्रवासी भारतीय भवन, नयी दिल्ली में करवाए राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कौशल विकास संबंधी विजन डाक्यूमेंट पेश करने के मौके पर रखी। यह सम्मेलन कौशल विकास और उद्यमिता संबंधी केंद्रीय मंत्री डा. महेंदर नाथ पांडे के नेतृत्व अधीन कौशल विकास और उद्यमिता संबंधी केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से करवाया गया जिसमें 18 राज्योंं के मंत्रियों ने भाग लिया। 

  श्री चन्नी ने पंजाब के लिए स्किल यूनिवर्सिटी की मांग भी रखी और कहा कि राज्य सरकार इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा की यूनिवर्सिटी में कौशल प्रशिक्षण कोर्स चलाने के साथ साथ यूनिवर्सिटी के कैंपस में सेंटर आफ एक्सीलेंस भी स्थापित किये जाएँगे। मंत्री ने आगे कहा की राज्य के सभी कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए यह स्किल यूनिवर्सिटी असेसमेंट और सर्टीफिकेशन अथॉरिटी होनी चाहिए। श्री चन्नी ने कहा की इससे कौशल प्रशिक्षण के मानक में विस्तार होगा और हमारे नौजवानों को भी आसानी के साथ राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उद्योगों में रोजगार के मौके मिलेंगे। 

   श्री चन्नी ने कौशल विकास और उद्यमिता संबंधी केंद्रीय मंत्रालय को पी. एम. के. वी. वाई स्कीम की प्रशासनिक लागत 4 फीसदी से बढ़ा कर 8 फीसदी करने की विनती भी की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को अलग तौर पर कौशल विकास स्कीमें चलाने की आज्ञा दी जानी चाहिए क्योंकि अलग-अलग राज्यों की अलग -अलग स्किल जरूरतें हैं और भारत सरकार को सिर्फ मोनिटरिंग अथॉरिटी की भूमिका निभानी चाहिए। 

   इस मौके पर श्री चन्नी ने कौशल विकास और उद्यमिता संबंधी केंद्रीय मंत्री डा. महेंदर नाथ पांडे को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके पर सुल्तानपुर लोधी में करवाए जा रहे जश्नों में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने बाकी राज्यों के मंत्रियों को भी 550वें प्रकाश पर्व के जश्नों में शामिल होने का न्यौता दिया।