मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंन्दर सिंह डेरा सच्चखंड बल्लां की शरण में

18 October, 2019, 11:00 pm

बल्लां (जालंधर), 18 अक्तूबर:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह शुक्रवार को डेरा सच्चखंड बल्लां में नतमस्तक हुए और प्रार्थना करते हुए राज्य के लोगों की नम्रता और तनदेही के साथ सेवा करने का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री जो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की जनरल सचिव आशा कुमारी के साथ पहुँचे थे, डेरा बल्लां में एक घंटे से अधिक समय गुज़ारा और डेरा प्रमुख संत निर्जन दास जी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने समाज के कमज़ोर और लताड़े हुए वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए डेरा बल्लां की तरफ से किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस बात की भी प्रशंसा की कि डेरा बल्लां की तरफ से जरूरतमंद लोगों को मानक सेहत एवं शिक्षा सहूलतें मुहैया करने के यत्नों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने डेरा बल्लां को इस बात का पूर्ण भरोसा दिलाया कि उनकी तरफ से किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यों के लिए उनको पूरा सहयोग और साथ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा कि उनकी लम्बे समय से इच्छा थी कि डेरा बल्लां आकर आशीर्वाद लिया जाये।

इस मौके पर संत बाबा बाबा निरंजन दास जी ने मुख्यमंत्री को शॉल और सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर लोकसभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह, चौधरी सुरिन्दर सिंह, राजिन्दर बेरी, सुशील कुमार रिंकू, हरदेव सिंह लाडी और राज कुमार चब्बेवाल (सभी विधायक) और पनसप के चेयरमैन तेजिन्दर सिंह बिट्टू भी उपस्थित थे।