चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोकी

स्वराज इंडिया की गुरुग्राम प्रत्याशी शैलजा भाटिया ने आज वजीराबाद में डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं की समस्याओं को भी सुना और उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया l महिलाओं का कहना था की हर बार कैंडिडेट बड़े बड़े वादे करते हैं पर चुनाव के बाद कोई वपा नहीं आता| इस पर शैलजा जी ने आश्वासन दिया कि मेरी हार हो या जीत, एक समाज सेविका होने के नाते वापस आकर जल भराव, पीने के गंदे पानी और कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए प्रशासन से बात करेंगी l
सोहनी मार्केट, वजीराबाद निवासी दीपक जी और उनके परिवार से बातचीत से ये बात सामने आयी कि पीने का पानी गंदा और बदबूदार आता है| पीना तो दूर नहाने मात्र से ही छाले हो जाते हैं| पार्षद से बार बार कहने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ lजल भराव की समस्या के कारण क्षेत्र में बीमारियों भी फैल रहीं है l
जगह जगह नालियां खुली हुई हैं जिससे पैदल चलने वालों के गिरने का डर हर समय बना रहता हैंनिवासियों की समस्या सुनते सुनते "स्वराज इंडिया की कार्यकर्ता स्वयं
गिर गई, जिससे चोटे भी आयी"| तुला मार्केट, कान्ही गांव से
बुजुर्ग महिलाओं ने निराशा जताते हुए कहा कि अब नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है, इतने सालों से गंदगी और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद कोई पूछने नहीं आता, मगर श्री योगेन्द्र यादव से उम्मीद की आस जगी है और महिला प्रत्याशी शैलजा भाटिया को देखकर खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हीं पूरी उम्मीद हैं की हमारी सुनवाई होंगी l
वजीराबाद में डोर टू डोर मुलाकात से यही देखने को मिला कि पूरा इलाक़ा अब भी विकास और सुविधा से अछूता हैं| जगह जगह ढ़ेर कूड़ा, जल जमाव और कीड़ों से भरी बदबूदार खुली हुई नालियां, गंदा पानी मुख्य समस्या है और प्रदेश के विकास के लिए इस पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है l