दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से गुरु नानक देव जी के जीवनकाल के बारे में प्रदर्शनी शुरु

नई दिल्ली,21 अक्तूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरु नानक देव जी के जीवनकाल के बारे में प्रदर्शनी "गैलरी ऑफ गुरु नानक" आइ.जी.एन.सी.ए जनपथ रोड पर शुरु की गई। इस प्रदर्शनी का उदघाटन केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया।
इस मौके पर मौजूद संगत को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि दिल्ली गरुद्वारा कमेटी की तरफ से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित जो समागम आयोजित किये गये हैं, वह अपने आप में इतिहास रच गये हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रोग्राम की अपनी ही अनूठी पहचान कायम हुई है ओर यह गुरु साहिब का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य की पूर्ति में हर पक्ष से सफल रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज जो प्रदर्शनी यहां शुरु की गई है, वह अपने आप में अद्वितिय और अनूठी है और यह लोगों को गुरु साहिब के जीवन के बारे में जानकारी देने में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि वह इस प्रदर्शनी में लगे चित्र देख कर बेहद प्रभावित हुए हैं और वह कामना करते हैं कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आयें और गुरु साहिब के दर्शाये मार्ग पर चलने का प्रयास करें।
इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह प्रदर्शनी गुरु नानक देव जी के जीवनकाल को दर्शाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इसमें गुरु साहिब के श्री ननकाणा साहिब में जन्म से लेकर करतारपुर साहिब में बिताये समय के बारे में चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। स. सिरसा ने कहा कि दिल्ली कमेटी ने गुरु साहिब के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस प्रदर्शनी में देश के चोटी के कलाकारों से तस्वीरें तैयार करवा कर तस्वीरों को प्रदर्शित किया है और इनके माध्यम से गुरु साहिब के जीवन के अहम पलों की जानकारी देने का प्रयास किया है।स. सिरसा ने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश मानवता के लिए है, किसी धर्म के लिए नहीं। हम भाग्यशाली हैं कि हम उस धर्म के पैरोकार हैं जो सब से ज्यादा निरपेक्ष है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में सभी धर्मों के संतो व महापुरुषों की बाणी दर्ज है। गुरु नानक देव जी ने यही सोच हम सबको दी है।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने संगत को अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा गिनती में अपने बच्चों को साथ लेकर इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
