पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए शहीद राजगुरू कॉलेज में आयोजित की गई वर्कशॉप
21 October, 2019, 10:45 pm
.jpg)
Broadcast Mantra
नई दिल्ली,21 अक्टूबर। शहीद राजगुरू कॉलेज में एनवायरमेंट और लीडरशीप के विषय पर एक दिन का वर्कशाप आयोजित किया गया । वसुंधरा एनक्लेव स्थित शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ अप्लाइड सांइसेस फॉर वोमेन के ईको क्लब ने सशक्त भारत संस्था के साथ मिलकर पर्यावरण के सशक्तिकरण के लिए ये वर्कशाप की गई । इस वर्कशाप की शुरूआत कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. पायल मागोऔर ईको क्लब की प्रमुख डॉ. रेखा महरोत्रा ने की