लाडो 2019 ’ मेला पूरे उत्साह से संपन्न
.jpeg)
चंडीगढ़, 24 अक्तूबर:पंजाब सरकार ने दो दिवसीय ‘लाडो -2019 ’ मेले की उत्साहजनक सफलता के बाद यह मेला साल में दो बार करवाने का ऐलान किया है।
स्थानीय किसान भवन में इस मेले के दूसरे और अंतिम दिन सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती राजी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास विभाग द्वारा स्वै-रोजग़ार महिला एसोसिएशन के सहयोग से करवाए गए मेले को अनुमान से ज़्यादा समर्थन मिला है। इस कारण विभाग ने ऐसे मेलों का आयोजन न केवल साल में दो बार अप्रैल और अक्तूबर में करवाने का निर्णय किया है बल्कि यह मेले राज्य के विभिन्न शहरों करवाने का फ़ैसला भी लिया है जिससे इनमें ग्रामीण महिलाओं के सम्मिलन को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वै उद्यम की इच्छा रखने वाली ग्रैजुएट और हुनरमंकद आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उनके लिए बैंकों से कजऱ् प्राप्ति की सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि इस मेले में पंजाब के अलावा छत्तीसगड़, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड आदि राज्यों के विभिन्न सहायता ग्रुपों ने हिस्सा लिया और कई स्थानीय ग्रुपों का समान पहले दिन ही बिक गया जिस कारण उनको और समान मंगवाना पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य उद्यमी महिलाओं को उत्साहित करना और उनके द्वारा बनाईं वस्तुओं को बेचने के लिए बढिय़ा मंच मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि इस बार की ‘लाडो’ प्रभावी रही है परन्तु वैसाखी वाली ‘लाडो ’ और भी ज़्यादा ऊर्जावान, हुनरमंद और ज़्यादा स्टॉक वाली होगी।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की डायरैक्टर श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा ने अगले मेले में वस्तुओं की और भी विभिन्नता को यकीनी बनाने की संभावनाओं पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि अगले मेले में सभी राज्यों के सम्मिलन को यकीनी बनाने के यत्न किये जाएंगे जिससे इस के घेरे को और विशाल बनाया जा सके। उन्होंने इस मेले की सफलता के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी। कल के मुकाबले आज मेले में और ज्यादा उत्साह और भीड़ थी।