हरियाणा में बनेगी खट्टर और चौटाला की सरकार , जेजीपी को मिलेगा उपमुख्यमंत्री का पद

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन का एलान हो गया हैं । बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा और जेजीपी को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया हैं । गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एक प्रैस कॉन्फेस में इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि जनता ने दोनो दलों को जनादेश किया हैं । दोनो पार्टियों ने नेताओं ने मिलकर ये तय किया हैं कि मिलकर सरकार बनाएंगे । अमित शाह ने कहा कि निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया हैं ।
अमित शाह ने सरकार के अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी ।
दुष्यंत चौटाला चुने गए जेजीपी विधायक दल के नेता
जननायक जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में दुष्यंत चौटाला को नेता चुना गया । अपने पिता अजय चौटाला से जेल में मुलाकात करने के बाद दुष्यंत चौटाला ने एक प्रैस कॉन्फेस में कहा कि हम हरियाणा को आगे ले जाने, युवाओं को अधिकार दिलाने , और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्व हैं ।
बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में बैठक
शनिवार को बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी । जिसमें नये विधायक दल के नेता का चुनाव होगे । पार्टी आलाकमान की तरफ से केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अरूण सिंह शामिल होगे । उसके बाद राज्यपाल को नयी सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा ।