गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल वसंत विहार के सिदकदीप ने ड्रोन बनाया

26 October, 2019, 6:42 pm

नई दिल्ली, 25 अक्तूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अधीन चल रहे गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल वसंत विहार के 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी सिदकदीप ने ड्रोन तैयार कर स्कूल का नाम किया रोशन। स्कूल प्रशासन और प्रिंसीपल द्वारा दी गई सिदकदीप को बधाई।

            गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल वसंत विहार के मैनेजर ओंकार सिंह राजा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कक्षा के सिदकदीप सिंह ने ड्रोन तैयार किया है। इससे जहां स्कूल का नाम काफी रोशन हुआ है वहीं उन लोगों के मूंह पर भी ताला लगा है जो आये दिन गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों को बदनाम करते रहते हैं। राजा ने कहा कि सिदकदीप ने साबित कर दिया कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं।

            उन्होंने कहा कि जब हमें पता लगा कि हमारे स्कूल का बच्चा ड्रोन बनाने की कोशिश कर रहा है तो स्कूल के टीचर्स, प्रिसिंपल व प्रबंधकों द्वारा उसका पूर्ण सहयोग किया गया।

            उन्होंने बताया कि इसे बनाने में 30 हज़ार के करीब का खर्च आया है और आगे इससे भी कम कीमत में ड्रोन तैयार किया जायेगा। उन्होंने इसके लिए बच्चे को बधाई दी और खास तौर से उसके माता-पिता को। जिनकी मदद के बिना बच्चा इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सकता था।

            स्कूल की प्रिंसिपल सुखवंत कौर ने भी सिदकदीप को बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में और भी बच्चे हैं जो किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों मे छिपे हूनर को बाहर निकालने में हमारे टीचर भी पूरी मेहनत करते हैं।

            उन्होंने कहा कि सिदकदीप अगर अपने हूनर को अपना प्रौफैशन बनाता है तो आने वाले समय में इसका लाभ उसे जरूर मिलेगा।