अब घर के पास ही होगी सैंपल देकर लैब में सस्ती जांच

गुरूग्राम , 23 फरवरी । गुरूग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं । सेक्टर 39 में सस्ती डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरूआत हो चुकी हैं । शहर के विभिन्न इलाकों में इसके 9 सेंटर भी बनाए गए हैं । अब आप अपने घर के नजदीक बने सेंटरों में यूरिन और ब्लड के सैंपल दे सकते हैं ।
लैब के वरिष्ट प्रबंधक विशाल साहनी ने " ब्रॉडकास्ट मंत्रा " को बताया कि सिविल सेक्टर 10 ,शीतला माता मंदिर , अमृत फॉर्मेसी, सेक्टर 31 पॉलिक्लीनिक ,पीएचसी वजीराबाद ,कासन, बादशापुर , सोहना और सीएचसी पटौदी में कलेक्शन पॉइट बनाए गए हैं ।
खास बात ये हैं कि तकरीबन 300 तरह के टैस्ट कम रेट पर होगे । सीटी स्कैन को छोड़कर सभी टैस्ट करने की सुविधा इस सेंटर में हैं । श्रीमाता शीतला देवी स्वर्ण जयंती डायग्नोस्टिक सेंटर को गुरूग्राम नगर निगम की देखरेख में एचएलएल कंपनी ने स्थापित किया हैं । विशाल साहनी ने बताया कि दो महीने के भीतर सीटी स्कैन की सुविथा भी उपलब्ध करा दी जाएगी ।
एक नज़र लैब टैस्ट और उनके रेट पर
1. ईसी जी - 50 रूपए
2, एक्स रे चेस्ट -60 रूपए
3. होल्टर-850 रूपए
4. टीएमटी - 489 रूपए
5. ग्लूकोज़-48 रूपए
6. लिपिड प्रोफाइल - 200 रूपए
7. एलएफटी-255 रूपए
8. केएफटी -255 रूपए
9. सीबीसी -135 रूपए
10 . यूएसजी होल एब्डोमन- 323 रूपए
12. यूएसजी अपर एब्डोमन- 255 रूपए
13. टी3,टी4, टीएसएच- 200 रूपए में होंगे