अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रप के साथ डिनर करेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री

25 February, 2020, 7:59 pm

चंडीगढ़, 25 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत में दो दिवसीय दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण मिला है। 

        हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के समाप्त होने के उपरांत आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि यह उन्हें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करने और उन्हें हरियाणा के बारे जानकारी देने का अवसर प्रदान करेगा।’

        कांग्रेस द्वारा लगाए गये इस आरोप की कि दिल्ली की हिंसा के लिए भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे वक्तव्य जिम्मेदार हैं, पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस द्वारा ऐसे समय पर ऐसी बात कही जा रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं। इसे एक शरारतपूर्ण प्रयास बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार समस्त मामले की जांच करवाएगी और जिसने भी घृणित काम किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।