Sexual assault case दिल्ली पुलिस ने बॉयज लॉकर रूम मामलें में एडमिन को किया गिरफ्तार,12 कक्षा का छात्र

नई दिल्ली, 6 मई । दिल्ली पुलिस ने बॉयज लॉकर रूम मामलें में एडमिन को गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार एडिमन बालिग हैं उसने 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी हैं । ये छात्र नोएडा के एक स्कूल में पढ़ता हैं । दिल्ली पुलिस की जांच से पता चला हैं कि इसी ने ग्रुप बनाया था और यही अकेला एडिमन था । अभी तक हुई जांच में 27 मेंम्बरों की जानकारी मिल चुकी हैं । इनमें से 15 छात्रों से पुछताछ हुई हैं और इनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं । ज्यादातर छात्र बालिग हैं और कुछ नाबालिग छात्र भी शामिल हैं ।
इस ग्रुप से जुड़े एक छात्र ने माफी मांगते हुए अपना ऑडियों संदेश जारी किया हैं " मुझे बेहद शर्मिदगी हो रही हैं , मैं और मेरे दोस्त इस ग्रुप से महज फ़न के लिए जुड़े थे । मैं प्रत्येक लड़की से माफी मांगता हूं । मैं अपने आप को इस कृत्य के लिए सही ठहराना मकसद नही हैं । मुझे ये पता नही चला कि मेरे दिमाग में ये कैसे चला? मैं अपने आप में बहुत शर्मिदंगी महसूस कर रहा हूं ।
इन छात्रों ने " Bois Locker Room " से इंस्ट्राग्राम में एक चैट ग्रुप बनाया था । इस चैट में लड़कियों के साथ रेप , सैक्स और आपतिजनक तस्वीरे डालते थे । कम उम्र में साइबर क्राइम के इस घिनौने कारनामें की चारो तरफ खूब आलोचना हुई जब कुछ आपतिजनक तस्वीरों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे ।