दिल्ली सरकार ने जारी किया नया आदेश , हर यात्री को 7 दिनों तक एकांतवास में रहना होगा ।

4 June, 2020, 10:54 am

  नई दिल्ली, 4 जून 2020। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए  दिल्ली सरकार ने नया  आदेश जारी कर दिया हैं,  हर यात्री को 7 दिन एकांतवास में रहना होगा ।  अब दिल्ली के अंदर जो भी बिना लक्षण वाला यात्री आएगा  उसको 7दिन के लिए खुद को घर में एकांतवास में  करना होगा ।

दिल्ली में बाहर से आने वाले सभी घरेलू यात्रियों के लिए  दिल्ली सरकार ने नियमों में बदलाव किया हैं ।    इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऐसे यात्रियों के लिए सिर्फ   सलाह दी थी कि दिल्ली आने पर यात्री  अगले 14 दिन खुद को मॉनिटर करेंगे  और अगर कुछ लक्षण आते हैं तो वह डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस  ऑफिसर के नेशनल कॉल सेंटर पर फोन करके सूचित करेंगे ।

दिल्ली सरकार के ये आदेश  सभी घरेलू  हवाई यात्रा , रेल, बस पर लागू होगा । इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे  यात्री 7 दिन तक अपने घर में एकांतवास में  रहे ।  दिल्ली सरकार ने कहा देश में सभी जिलाधिकारियों को  नियम के क्रियान्वयन पर नजर रखने का निर्देश दिया है ।

दिल्ली के मुख्य सचिव  विजय देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि  हवाई अड्डा  रेलवे और परिवहन विभाग  यात्रियों की जानकारी हर रोज  राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को सौंपेंगे ।  आदेश में ये भी  कहा गया है कि  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी लक्षण मुक्त यात्रियों को  14 दिन की स्वास्थ्य निगरानी की जगह  खुद को 7 दिन के लिए घर में  एकांतवास में रहना होगा