मथुरा वृंदावन में  8 जून से खुलेंगे मंदिर  भक्तों के लिए मास्क लगाना जरूरी

6 June, 2020, 2:14 pm

 वृंदावन , 6 जून । ढाई महीने लंबे अंतराल  लॉकडाउन के बाद  मथुरा वृंदावन के मंदिर  अब 8 जून से भक्तजनों के  दर्शनों के लिए  खोले जाएंगे ।  केंद्र सरकार ने  लॉकडाउन की प्रक्रिया में  आमूलचूल परिवर्तन किए जाने  और नई दिशा निर्देशों के अनुसार 8 जून से  मंदिर ,देवालयों  को  नियमों का अनुपालन करते हुए  खोलना संभव हो सकेगा ।

  केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार  मंदिर के पट  8 जून से खुलेंगे ।  कपाट खुलने के बाद  भक्तों को शारीरिक दूरी   का  पालन करना  और मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।   केशव पुरम स्थित  प्राचीन ठाकुर के शिव मंदिर  प्रबंध कमेटी का कहना हैं कि  सरकार के नए निर्णय के अनुसार 8 जून से  मंदिर खुल जाएंगे  इससे पूर्व  मंदिर को सैनिटाइज किया जाएगा 

बांकेबिहारी मंदिर में   ठाकुर जी का फूलों का बंगला सजाया जाएगा , भक्तजन भी निर्धारित नियमों को पूरा करने पर  इसके दर्शन कर सकेंगे  भक्तों को सभी आवश्यक नियमों का पालन करना होगा । इस बीच   वृंदावन  में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के नजदीक  कुंज गलियों में चल रहे  विकास कार्यों को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा हैं ।   श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो  इसलिए कुंज गलियों में चल रहे  विकास कार्य जल्द पूरा किया जाए । उत्तरप्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अुनसार     वृंदावन की कुंज गलियों में 12 करोड रुपए की लागत से  अंडरग्राउंड केबल इन का कार्य चल रहा है  इन गलियों में  सौंदर्यकरण  एवं पुनरुद्धार के मध्य में  38करोड रुपए की लागत से  विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं