अनलॉक -2 के बाद हरियाणा में कोरना के कारण बाधित गतिविधियां पटरी पर लौटी : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 10 जुलाई- कोविड-19 महामारी के कारण बाधित हुई गतिविधियां अब धीरे-धीरे 85 प्रतिशत तक पटरी पर आ चुकी हैं। सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने हेतू अनेक कदम उठाए गए हैं। अनलॉक-2 के दौरान सभी गतिविधियां में तेजी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2019-20 में अप्रैल से जून तक 16009 करोड़ रूपए राजस्व के रूप में सरकार को प्राप्त हुए थे ये बाते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पत्रकारों से कही , उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में सरकार द्वारा अभी तक लगभग 3 हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। गत जून माह में बिजली की खपत 80 प्रतिशत तथा उद्योग सैक्टर में भी 80 प्रतिशत कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतू हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 290 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जनता को तकलीफ न हो इसके लिए नई व्यवस्थाएं भी की गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में से 16 लाख लोगों को 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता के तौर पर 700 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। सरकार द्वारा अप्रैल, मई और जून माह के दौरान मुफ्त राशन वितरित किया गया, जिस पर 107 करोड़ रूपए की राशि खर्च हुई है। प्रदेश में पेंशन धारकों एवं कर्मचारियों से 75 करोड़ रूपए की राशि इस फंड में प्राप्त हुई है तथा इनमें लगभग 300 ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने एक माह का पूरा वेतन दान में दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधायकों ने एक-एक माह का वेतन इस फंड में दिया है तथा एक वर्ष हेतू सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा इस फंड में देने का फैसला लिया है। किसानों ने भी इस फंड में दान दिया है।
हरियाणा में कोरोना के 565 नये मामलें सामने आये हैं । राज्य में कोरोना संक्रमण के 4740 मामलें हैं । कोरोना संक्रमण की दर 5.75 फीसदी हैं । जबकि रिकवरी रेट 74.77 हैं । गुरूग्राम राज्य का सबसे प्रभावित जिला हैं । इसमें 6578 मामलें हैं ।
।