खट्टर की राष्टीय खेल दिवस,ध्यानचंद जयंती पर खिलाडि़यों को बधाई

29 August, 2020, 11:17 pm

चंडीगढ़ ,29 अगस्त । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर और राष्टीय खेल दिवस पर खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया हैं । 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां खेल विभाग के वरिष्ट अधिकारियों  साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही । इस बैठक में खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास हैं कि खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश में नम्बर एक पर हो । उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं । हरियाणा सरकार की कोशिश हैं कि ग्राम स्तर पर युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके । इसी के कारण ग्रामीण क्षेत्र से कई अंतरराष्टीय स्तर की खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं जिन्होंने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया हैं ।