प्रणव मुखर्जी के सम्मान में सात दिन का राजकीय शोक

31 August, 2020, 10:57 pm

नई दिल्ली, 31 अगस्त। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की सूचना मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर हैं ।   भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्री श्याम जाजू, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुनील देवधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, पूर्व उप महापौर श्री हर्ष मलहोत्रा सहित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने मौन रखकर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

श्री विनय सहस्त्रबुद्धे ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भारत रत्न से विभूषित पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का निधन राजनीति में एक अपूरणीय क्षति है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर,विशाल दृष्टि अपनाते हुए और सच्ची जनतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए उन्होंने राजनीति की। कांग्रेस पार्टी में श्री मुखर्जी ने कई पदों को विभूषित किया और जिन-जिन पदों पर वह रहे उन्होंने अपने काम से अमिट छाप छोड़ी। वित्त मंत्री के नाते, विदेश मंत्री के नाते उनका काम उल्लेखनीय रहा। भारत में ऐसे बहुत कम राजनेता है जो विचारक राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी और आर्थिक स्थिति को लेकर उनका अपना चिंतन था। बंगाल में रहते हुए जनतांत्रिक मूल्यों के साथ बैठकर खड़े रहने की आवश्यकता थी और वह करते हुए श्री मुखर्जी ने अपने विचारधारा के अनुरूप दशकों तक पार्टी की सेवा की। कुछ समय से अस्वस्थ रहने के बाद आज श्री मुखर्जी का निधन हो गया है और भाजपा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। 

एशिया की सबसे बड़ी रिटेल मार्किट सदर बाजार की संस्था कॉस्टा ने पूर्व राष्टपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं । प्रमुख व्यवसायी श्री प्रवीण आनंद ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि प्रणव दा के जाने से एक युग का अंत हो गया हैं ।