लोकतंत्र में 'आज सरकार कैसे बहुमत से बनती है....? केजरीवाल पहले ये तो स्पष्ट कीजिए : सत्यदेव चौधरी
22 April, 2021, 5:36 pm

आम आदमी पार्टी के एमएलए एवं प्रवक्ता राघव चड्ढा कहते हैं कि जनता ने बीजेपी को बहुमत से चुना । क्या राघव चड्ढा बता, सकते हैं :
- लोकतंत्र में बहुमत की क्या परिभाषा होनी चाहिए और आज कैसे बहुमत से बनती है ?
- आपने बहुमत के लिए कौनसी पुस्तक पढ़ रखी है?
- बहुमत की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कौनसे गुरूकुल में गए थे ?
- कौनसे राजनीतिक गुरू के चेले बनकर बहुमत का ज्ञान ले रखा है?
मुझे मालूम है आपके पास इन प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं, और यदि हैं तो उत्तर देने का साहस नही है । कुछ और प्रश्न करता हूं ।
- क्या वर्तमान में सभी सरकारें जिसमें आपकी सरकार भी आती है, गठबंधन की भ्रष्ट राजनीति से सहमत नही है ?
- क्या आज के राजनीतिक दल चुनावों में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को अपना उम्मीदवार नही बनाते ?
- चुनाव हो जाने के पश्चात जीते हुए सांसदों/विधायकों को जानवरो की तरह खरीदकर क्या बहुमत नही बनाया जाता?
- जिन सरकारों में बहुमत सांसदों/ विधायकों के बहुमत से बनता हो, उन सरकारों में क्या मतदाताओं का बाल जितना भी महत्व, भूमिका या प्रभाव होता है ?
चड्ढा जी, आपने आरम्भ से ही अपने जीवन के समय को राजनीति में लगाकर देशवासियों को न्यायप्रिय व लोकप्रिय राजनीतिक व्यवस्था दिलवाने का निर्णय लिया है, आपको अनेकोनेक शुभकामनाएं, परन्तु यदि आप लोकतंत्र की राजनीति में सांसदो/ विधायकों के गठबंधन का भ्रष्ट बहुमत या मतदाताओं का सत्य बहुमत में अन्तर नही कर पाते हैं तो आने वाला समय आपको गठबंधन की भ्रष्ट राजनीति के दलदल में फँसा देगा ।
प्रतिक्रिया अवश्य दें, धन्यावाद