कमांडर व्योमिका सिंह कौन है । ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली तेजतर्रार वायुसेना अधिकारी

पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और पहलगाम में भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला पाकिस्तान में घुस कर लिया तो देश के लिए ये गौरवमयी पल था । ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने भारतीय सेना के चेहरे के रूप में सामने आई विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika singh )
व्योमिका का शाब्दिक अर्थ है :आकाश की स्वामिनी " इसी शब्द के अर्थ को जानने के बाद व्योमिका सिंह पायलट बन गई । ,कमांडर व्योमिका सिंह का पूरा परिवार देश सेवा से जुड़ा रहा है । उनके पति भी देश सेवा में लगे है । भारतीय वायु सेवा में हेलीकॉप्टर पायलट विंग कमांडर व्योमिका सिंह Wing Commander Vyomika singh को चेतक एवं चीता हेलीकॉप्टर उड़ाने में महारत हासिल है । व्योमिका सिंह 2500 घंटे की फ्लाइंग कर चुकी है । वे समुद्र तल से 18 हजार फुट की ऊंचाई तक हेलीकॉप्टर उड़ा चुकी है । आपात स्थितियों में बचाव कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुकी व्योमिका सिंह 2020 में अरुणाचल प्रदेश में खराब मौसम के बीच जब नागरिकों को आपदा से निकलने की चुनौती आई तो विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जिंदगी का भरोसा दिलाया ।
शुरूआती शिक्षा एवं जीवन
मूलत: लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह की ससुराल हरियाणा के भिवानी जिले के गांव बापोड़ा में है । उनके पति दिनेश सिंह सभरवाल भी भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर है । विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 1991- 92 में स्कूल की पढ़ाई के दौरान पायलट बनने का सपना देखा था । वर्ष 2004 में एसएसबी क्रैक करने के साथ ही वह वायु सेवा में शामिल हुई 2017 में उन्हें विंग कमांडर के पद पर पदोन्नति मिली और वर्ष 2019 में उन्हें सेना में स्थायी कमीशन मिला ।