भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत योग्य कदम : गणपत बांठिया

10 May, 2025, 8:16 pm

बालोतरा (राजस्थान ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीजफायर का स्वागत किया है और कहा है की हम आशा करते हैं की पाकिस्तान इस सीजफायर के प्रति इमानदार रहेगा।

श्री बांठिया  ने कहा है की भारत कभी भी आम पाकिस्तानी नागरिक के प्रति युद्ध नही करना चाहता था, हमारी लड़ाई पाकिस्तान सेना एवं सरकार के संरक्षण में पाकिस्तान की भूमि से चलते आतंकवाद से है।उन्होंने   कहा है की यह सीजफायर पाकिस्तान सेना एवं सरकार के लिए एक सुनहरी अवसर है और पाकिस्तान को अब अपने देश से आतंकवाद को बाहर करना चाहिए।

लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों को मानने की अपील 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया परालिया में  बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश मे अमन चैन व खुशहाली की कामना की।मंदिर महंत गणेश पूरी महाराज ने बांठिया को पूजा अर्चना करवाई।बांठिया ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी इस जंग को लेकर सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है हम सबको उसका पालन करते हुए सरकार का सहयोग करना है।देश के  प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में नजर बनाए हुए है।उसके बाद शिवनगरी में भी आमजन से मुलाकात कर चर्चा की।