तुर्की और अजरबैजान द्वारा भारत विरोधी रुख के विरोध में सम्पूर्ण व्यापारिक व परिवहन बहिष्कार किया जाए।

15 May, 2025, 11:43 am

ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) ने केन्द्र सरकार से तुर्की और अजरबैजान द्वारा भारत विरोधी रुख के विरोध में सम्पूर्ण व्यापारिक व परिवहन बहिष्कार करने की अपील की है । एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन्द्र कपूर ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.)भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह तुर्की और अजरबैजान द्वारा भारत विरोधी नीति और पाकिस्तान का पक्ष लेने की निंदा करे तथा इन दोनों देशों से आने वाले सामान और सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए।

देशभर के सभी ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से  भी अपील 

श्री कपूर ने कहा कि हम  देशभर के सभी ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से अपील करते है कि इन राष्ट्रविरोधी देशों के उत्पादों और सेवाओं का पूर्ण बहिष्कार करें। भारत की सीमा पर हमारे सैनिकों की शहादत और देश की अखंडता के प्रति इन देशों के रवैये को देखते हुए यह समय मात्र प्रतिक्रिया देने का नहीं, बल्कि व्यावसायिक और आर्थिक जवाब देने का है।

तुर्की और अजरबैजान पर करे व्यापारिक चोट

उन्होंने कहा  कि यदि देश का व्यापारी और ट्रांसपोर्टर इन दोनों देशों से आयातित सामान को न खरीदने और न ले जाने का संकल्प ले, तो यह एक बड़ा और प्रभावशाली संदेश होगा।
हमारी संस्था के पदाधिकारियों ने बुधवार देर शाम हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय लिया है कि आने वाले समय में तुर्की और अजरबैजान से संबंधित कोई भी व्यापारिक गतिविधि हमारे सदस्यों द्वारा नहीं की जाएगी। साथ ही, हम देशभर के सभी व्यापार मंडलों और परिवहन संगठनों से आग्रह करते हैं कि वे भी इसी दिशा में कदम उठाएं।
यह न केवल देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण निर्णय भी साबित होगा।