पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने तुर्की और अज़रबैजान के व्यापार बहिष्कार को दिया समर्थन

16 May, 2025, 10:47 pm

Former Union Minister Smt. Smriti Irani Extends Support to Trade Boycott of Turkey and Azerbaijan कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा आज होटल द ललित में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कैट की स्ट्रैटेजिक एडवाइज़र श्रीमती स्मृति ईरानी ने देशभर के व्यापारिक नेताओं द्वारा तुर्की और अज़रबैजान के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने के निर्णय का पूर्ण समर्थन किया। उन्होंने इस निर्णय को भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान की भावना से प्रेरित बताया और देशभक्ति से ओत-प्रोत बताया।

नेशनल डिफेंस फंड में योगदान हेतु व्यापारियों से की भावुक अपील

श्रीमती ईरानी ने मंच से व्यापारियों की राष्ट्रसेवा भावना को नमन करते हुए CAIT से आग्रह किया कि वह नेशनल डिफेंस फंड (राष्ट्रीय रक्षा कोष) में व्यापारियों से स्वेच्छा से योगदान देने के लिए एक अभियान चलाए, जिससे शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता में व्यापार समुदाय भी सक्रिय भूमिका निभा सके।

पूर्व सांसद के रूप में मिलने वाली पेंशन नेशनल डिफेंस फंड को समर्पित 

इस अवसर पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने  घोषणा की:“एक पूर्व सांसद होने के नाते मुझे जो पेंशन मिलती है, वह मैंने आज तक नहीं ली है। अब मैं यह पूरी पेंशन नेशनल डिफेंस फंड को समर्पित कर रही हूं। यह मेरा कर्तव्य है और मेरा सौभाग्य भी।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई सरकारी आदेश नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अपील है—उन माताओं, बहनों और पत्नियों के नाम, जिनके अपनों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

राष्ट्र निर्माण में एक अमूल्य योगदान

श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटे व्यापारियों का   यह त्याग भी राष्ट्र निर्माण में एक अमूल्य योगदान है। हम सबका दायित्व है कि अपने सैनिकों और उनके परिवारों के लिए जितना संभव हो, उतना करें।”उन्होंने सभी व्यापारियों और देशवासियों से आह्वान किया कि वे नेशनल डिफेंस फंड में स्वेच्छा से योगदान करें और इस पवित्र कार्य का हिस्सा बनें।