दिल्ली व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री से दीवारबंदी क्षेत्र (Walled City) के पुनर्विकास के लिए विचार-विमर्श किया

Delhi News : दिल्ली व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की माननीय श्रीमती रेखा गुप्ता एवं कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी से मुलाकात की। एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी दिल्ली (Walled City) के समग्र पुनर्विकास को लेकर व्यापारियों की चिंताओं और सुझावों से अवगत कराया प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से यह अवगत कराया कि कोई भी व्यापारी अपनी वर्तमान जगह से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं होना चाहता।
बैठक में व्यापारियों ने ठोस सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख थे:
सदर बाज़ार के लिए – अस्थायी रूप से बाजार को पूर्व पशुवधशाला (12 एकड़ खाली ज़मीन) में स्थानांतरित करने का सुझाव।
चांदनी चौक के लिए – अस्थायी स्थानांतरण हेतु पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित चार क्लब भवनों का उपयोग करने का प्रस्ताव, जिनमें से तीन भवन पहले ही अधिग्रहित किए जा चुके हैं और एक शेष है।
व्यापारियों का सुझाव था कि यह पुनर्विकास दिल्ली सरकार स्वयं करे, न कि पीपीपी (PPP) मॉडल के अंतर्गत। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि बहु-मंजिला (multi-storey) बाजार भवन का निर्माण किया जाए जिसमें:
• सभी दुकानदारों के लिए बढ़ा हुआ FAR (फ़्लोर एरिया रेश्यो)
• यात्रियों और सामान की लिफ्ट
• फोर्कलिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं
• दुकानदारों व ग्राहकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो
इस तरह का पुनर्विकास बिना किसी को विस्थापित किए हुए, क्षेत्र की ऐतिहासिकता और व्यापारिक मूल्य को संरक्षित रखते हुए भीड़-भाड़ को कम करेगा और व्यापार वृद्धि के साथ-साथ दिल्ली सरकार को कर राजस्व (Tax Revenue) में भी लाभ होगा।
दिल्ली व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी बिंदुओं को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना, प्रत्येक सुझाव को नोट किया और विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने इस परियोजना की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री मजिन्दर सिंह सिरसा को सौंपी और स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य बिना किसी व्यापारी को हटाए हुए पूर्ण किया जाए।
खारी बावली की सड़क के निर्माण का कार्य और भागीरथ पैलेस में अतिक्रमण की समस्या का हल
श्री कपूर ने कहा कि बैठक में दो प्रमुख समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया जिसमें खारी बावली की सड़क के निर्माण का कार्य और भागीरथ पैलेस में अतिक्रमण की समस्या को हल करना शामिल है ।श्री सिरसा ने इन दोनों समस्याओं को समयबद्ध रूप से हल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और यह आश्वासन दिया कि वे स्वयं इन कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
दिल्ली के व्यापारियों को मिली नई आशा की किरण
श्री कपूर ने दावा किया कि इस बैठक से सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें प्राप्त हुई है, उससे दिल्ली के व्यापारियों को एक नई आशा की किरण मिली है।इस महत्वपूर्ण बैठक में पुरानी दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित थे:
श्री देवराज बवेजा, श्री बलदेव गुप्ता, श्री चंद्र भूषण गुप्ता, श्री अजय शर्मा, श्री सुशील गोयल, श्री राजेन्द्र कपूर, श्री अशोक लाम्बा, श्री संजीत सिंह, श्री सुशील साहू और श्री देवेंद्र जैन।