आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व निगम पार्षद एडवोकेट अनिल गौतम कांग्रेस में शामिल

20 May, 2025, 7:12 pm

Delhi News 

नई दिल्ली, 20 मई, 2025 - दिल्ली  की सत्ता से बाहर हो चुकी आम आदमी पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है । दिल्ली कांग्रेस  प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज मंगलवार को  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेन्द्र यादव ने पूर्व निगम पार्षद  अनिल गौतम को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई और उनको कांग्रेस का पटका पहनाकर कांगेस परिवार में शामिल किया। रोहतास नगर विधानसभा के श्री अनिल गौतम के साथ आम आदमी पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए।


इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, अ0भा0क0कमेटी के पूर्व सचिव सी.पी. मितल, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, लोकसभा आर्ब्जवर एडवोकेट सुनील कुमार, डा0 पीके मिश्रा, सेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमार, एडवोकेट बीपी त्यागी मुख्य रुप से मौजूद थे।


श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि श्री अनिल गौतम पिछले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निगम का चुनाव लड़े थे। कांग्रेस की विचारधाराओं में विश्वास रखते हुए कांग्रेस में शामिल हुए है क्योंकि आम आदमी पार्टी में नेतृत्व की कमजोरी और बिखरती आम आदमी पार्टी में निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित उनके कार्यकर्ताओं का विश्वास खत्म हो चुका है। नेतृत्वहीन दल को छोड़कर अनिल गौतम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी और लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में विश्वास करके कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।