जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में पुर्नवास के लिए जिंदल स्टील समूह का मानवीय प्रयास

20 May, 2025, 8:02 pm

Naveen Jindal’s Humanitarian Initiative — 20,000+ Jindal Steel Employees to Donate One Day’s Salary for the Rehabilitation of Border Villages 

ऑपरेशन सिंदूर Operation Sindoor   की ऐतिहासिक सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने से देश में जीत के जश्न का माहौल है । लेकिन पाकिस्तान के कायराना हमलें से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में कई निर्दोष लोगों की जाने गई है । सीमावर्ती गांवों में जान -माल का नुकसान हुआ है । 

जिंदल स्टील समूह मदद के लिए आगे आया 

जम्मू -कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पुनर्वास करने और पीडित परिवारों को आर्थिक मदद करने के लिए जिंदल स्टील समूह के 20 हजार से अधिक कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है । जिंदल स्टील के चैयरमेन और कुरूक्षेत्र से लोकसभा सांसद श्री नवीन जिंदल  Naveen Jindal ने कहा है कि बार्डर पर रहने  वाले लोग भी देश की रक्षा करने में तैनात  सैनिकों  की तरह देश की रक्षा करने में दिन-रात लगे रहते है । इस समय वो तकलीफ में है । सीमावर्ती क्षेत्रों  में  भारी जान-माल का नुकसान हुआ है । इसलिए मानवीय आधार पर जिंदल स्टील समूह के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है । 

जिंदल स्टील समूह देश के निर्माण के साथ-साथ मानवीय मदद में हमेशा तैयार 

जिंदल स्टील समूह ने हमेशा प्राकृतिक विपदा , युद्व और कोरोना जैसी बीमारी में बढ़-चढ कर मदद की है । कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन  और मुफ्त राशन और खाना उपलब्ध कराया था । जिंदल स्टील समूह ने पीएम केयर फंड PM CARES Fund में 25 करोड़ रूपए की राशि दी थी । वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में भी समूह ने मदद की थी ।