पाकिस्तान की कुटिल साजिश नाकाम स्वर्ण मंदिर पर हमले की साजिश विफल

Punjab News : Swaran Mandir /Harmandir Sahib /Golden Temple/ Amritsar/ BJP /Tarun Chugh
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पाकिस्तान द्वारा अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पर ड्रोन और मिसाइल हमले की साजिश की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के सबसे पवित्र सिख धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का दुस्साहस किया, यह सिर्फ एक सैन्य उकसावा नहीं बल्कि पंजाब की आस्था, संस्कृति और विरासत पर सीधा हमला है।
पाकिस्तान दशकों से पंजाब में आंतक फैलाने की फिराक में
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह साजिश कोई नई बात नहीं, बल्कि पंजाब में दशकों से आतंक फैलाने की उसकी पुरानी रणनीति का हिस्सा है। श्री हरमंदिर साहिब जैसे धार्मिक स्थल को निशाना बनाना, उसकी इसी लंबी साजिश का भयावह और शर्मनाक प्रयास है।
तरुण चुग ने कहा कि यह भारत के लिए केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आत्मा, आस्था और अस्मिता की रक्षा का प्रश्न है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा इस साजिश को समय रहते विफल करने पर उन्हें नमन और आभार प्रकट किया।
धार्मिक स्थलों पर पाकिस्तान की काली नजर
चुग ने जम्मू-कश्मीर में एक गुरुद्वारे पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल हमला करने की हालिया घटना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि पाकिस्तान अब धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर देश में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की घिनौनी कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता के बाद, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित कई आतंकी ढांचों को ध्वस्त किया, पाकिस्तान पूरी तरह बेहिसाब, बेनकाब और बौखलाया हुआ है।
चुग ने दो टूक कहा, “अब पाकिस्तान हताशा में हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों और सांस्कृतिक धरोहरों को निशाना बना रहा है, लेकिन उसे समझ लेना चाहिए कि यह नया भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार है। हम न केवल अपने एक-एक इंच भू-भाग की रक्षा करेंगे, बल्कि अपनी आस्था और संस्कृति पर आंच भी नहीं आने देंगे।”