भाखडा नंगल डैम की सुरक्षा CISF करेगी , गृह मंत्रालय ने दी 296 पदों को मंजूरी

CM Bhagwant Singh Mann said that the state government will vehemently oppose the draconian move of the centre to deploy CISF at Bhakra Dam
पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नंगल डैम के पानी विवाद को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है । भाखड़ा नंगल डैम की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF करेगी । इसके लिए गृह मंत्रालय ने 296 पदों को मंजूरी दी है ।
पंजाब ने जताया कड़ा ऐतराज
पंजाब सरकार ने नीति आयोग की बैठक में भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड के पुनर्गठन की मांग रखने का फैसला लिया है । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार भाखंडा नंगल डैम की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF को देने का विरोध करती है । भगवंत मान ने भाजपा पर पंजाब के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार इसके लिए कोई भी पैसा नही देगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी पानी नही है
पंजाब के विपक्षी दल करे अपना इस मुद्दे पर स्पष्ट रूख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाखड़ा नंगल डैम की सुरक्षा पंजाब पुलिस पहले से ही कर रही है । ऐसे में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF की तैनाती क्यों की गई है । पंजाब को 8.58 करोड़ रूपए अतिरिक्त भार पड़ेगा । उन्होंने कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिन्द्र सिंह , मनप्रीत सिंह बादल को इस मुद्देपर अपना पक्ष साफ करना चाहिए ।