नीति आयोग की बैठक में PM Modi ने दिया विकास का मंत्र

24 May, 2025, 10:43 pm

PM Chairs 10 th Governing Council Meeting of NITI Aayog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में आज शनिवार को नई दिल्ली में  देश के समग्र विकास के लिए एक स्पष्ट और प्रेरणादायक मंत्र दिया ।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास का केंद्र बिंदु जनता की भलाई और उनके जीवन शैली में सुधार होना चाहिए । प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा और डिजिटल इंडिया पहल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।  इसके साथ ही उन्होंने राज्यों के साथ सहयोग  और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ।  

रावी, ब्यास और सतलुज में पहले से ही पानी की कमी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने नीति आयोग की बैठक में  हरियाणा को पानी देने को लेकर कहा कि रावी, ब्यास  और सतलुज नदियों में पहले से ही पानी की कमी है और पानी का जल स्तर घटने वाले बेसिनो में भेजा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि पंजाब ने  बार-बार अनुरोध किया है कि उसे यमुना के पानी के आवंटन के लिए बातचीत में शामिल किया जाए क्योंकि यमुना -सतलुज लिंक परियोजना के तहत एक समझौता हुआ था जिस पर 12 मार्च 1954 को तत्कालीन पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच हस्ताक्षर किए गए थे।  जिसके तहत पंजाब को यमुना के दो तिहाई पानी का हक मिला था । मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने कहा कि समझौते में यमुना से सिंचित होने वाले क्षेत्र को निर्दिष्ट नहीं किया गया था । उन्होंने कहा कि पुनर्गठन से पहले रावी  और ब्यास  की तरह यमुना भी पंजाब से होकर बहती थी

नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नीति आयोग की 10वी. नीति आयोग   की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने सभी मुख्यमंत्री से बात करते कहा कि अगर केंद्र सरकार राज्य सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी  टारगेट संभव  है । प्रधानमंत्री मोदी बैठक के दौरान काफी गंभीर दिखाई दिए लेकिन   बैठक से पहले सभी मुख्यमंत्रियों  के साथ पूरी तरह से मजाक के मूड में दिखे 

इन मुख्यमंत्री से भी मिले प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और चंद्रबाबू नायडू ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी  और अन्य मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की 

इन मुख्यमंत्री ने बैठक में भाग नहीं लिया 

नीति आयोग की बैठक में 24 राज्यों और 7 केन्द्र शासित राज्यों ने भाग लिया ।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया  केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय भी नहीं पहुंचे थे उनके स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के और बाल गोपाल आए थे । पुडुचेरी के मुख्यमंत्री और रंगासामी ने भी नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लिया ।

राज्य में पर्यटन विकास पर दिया जोर
 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक राज्य एक वैश्विक गंतव्य के साथ प्रत्येक राज्य में पर्यटन विकास पर जोर दिया ।  उन्होंने कहा कि राज्यों  सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए .