धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म को बल मिलता है : सत्यपाल जैन

27 May, 2025, 10:06 pm

Chandigarh News :Additional Solicitor General of India: Satya Pal Jain

चण्डीगढ़ : श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा श्रावन मास के शुभ उपलक्ष्य में चौथा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 2025 कराया जा रहा है। कथा 26 जुलाई से 3 अगस्त चलेगी। आज इस कथा का पोस्टर भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, पूर्व महापौर देवेश मोदगिल व स्थानीय पार्षद कँवर  राणा ने प्राचीन श्री ज्वाला माता मन्दिर, सैक्टर 45 में जारी किया। सत्यपाल जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बेहद जरूरी हैं, क्योंकि इससे सनातन धर्म को बल मिलता है।


सनातन धर्म के साथ युवाओं का जुड़ाव

संस्था की सरंक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि उनका मकसद युवाओं को सनातन धर्म के साथ जोड़ कर धर्म संस्कृति बारे में अवगत कराना है।      
संस्था की प्रधान कांति देवी ने कहा कि जो भी महिलाएं कथा पूर्व कलश यात्रा में भाग लेना चाहती हैं अथवा सेवा करना चाहती हैं, वे उनसे सम्पर्क कर सकती हैं।    
इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य गुलाब चौधरी, रजत, राज रानी, दीपा, कीर्ति, मानसी, तरुणा, रोहन, अर्णव व चेष्टा आदि मौजूद रहे।