अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता को छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है मोदी सरकार- कांग्रेस  

29 May, 2025, 8:14 pm

PM trying to steal credit of courage, bravery of defence forces: Ragini Nayak 
 

नई दिल्ली, 29 मई कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता को छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाना शर्मनाक है।कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने कहा कि सिंदूर सुहाग, सम्मान और सौभाग्य का प्रतीक है, लेकिन मोदी सरकार इसका इस्तेमाल अपनी ओछी राजनीति के लिए कर रही है।उन्होंने कहा कि  ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रेल टिकटों, होर्डिंगों और पेट्रोल पंपों पर मोदी की फोटो लगाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इनपर विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी या सेना के चीफ की फोटो नहीं है, सिर्फ नरेंद्र मोदी की फोटो है। उन्होंने सवाल किया कि सेना के पराक्रम व बहादुरी का श्रेय बटोरने के लिए मोदी सरकार और कितना नीचे गिरेगी?

सैनिकों का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों की पत्नियों पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे लोगों को पार्टी से नहीं निकाला जाता, तब तक भाजपा को सिंदूर बांटने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने शहीद विनय नरवाल की पत्नी को हिंदू-मुसलमान एकता की बात करने पर ट्रोल किए जाने का भी उल्लेख किया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने उधमपुर के भाजपा विधायक आर. एस. पठानिया द्वारा वायु सेना को नालायक कहने और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा देश की सेना को नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बताने की भी कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि इन बयानों पर नरेंद्र मोदी खामोश हैं। भाजपा द्वारा जब सेना के नाम पर वोट बटोरना होता है, तो सैन्य बलों का सम्मान किया जाता है, लेकिन जब जरूरत नहीं होती, तो उनका अपमान किया जाता है।

नोटबंदी, कोविड और किसान आंदोलन के दौरान विधवा हुई महिलाओं को भेजेंगे सिंदूर?

डॉ. रागिनी नायक ने नोटबंदी, कोविड और किसान आंदोलन के दौरान विधवा हुई महिलाओं की भी बात की। उन्होंने पूछा कि क्या मोदी सरकार इन महिलाओं के घर भी सिंदूर लेकर जाएगी? उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों और मजदूरों की विधवाओं का भी जिक्र किया। 

डॉ. रागिनी नायक ने देश की महिलाओं से अपील की कि जब भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ता उनके घर सिंदूर लेकर आएं, तो उनसे सवाल पूछें कि पहलगाम हमले में महिलाओं की मांग सूनी होने के लिए कौन जिम्मेदार है? पाकिस्तान को हमले के बारे में पहले ही जानकारी देने से हुए नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार के दबाव में आकर सिंदूर के साथ सौदा क्यों किया गया? ये भी पूछा जाना चाहिए कि सेना की वर्दी और सिंदूर का इस्तेमाल नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ के लिए क्यों कर रहे हैं?