Mobile Journalism की बारीकियों को समझाने के लिए तीन दिनों की कार्यशाला three-day workshop का आयोजन

Workshop on documentary filmmaking and mobile journalism begins at Chandigarh Press Club
सोशल मीडिया में कंटेट की मांग लगातार बढ़ रही है । इसमें तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है । चंडीगढ़ प्रैस क्लब ने पत्रकारों को वृत चित्र (Documentary) फिल्म निर्माण( Filmmaking) और मोबाइल जर्नलिज्म Mobile Journalism की बारीकियों को समझाने के लिए तीन दिनों की कार्यशाला( three-day workshop )का आयोजन किया । चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 29 में प्रैस क्लव परिसर में आयोजित इस वर्कशॉप में पहले दिन 50 पत्रकारों ने हिस्सा लिया ।
चंडीगढ प्रैस क्लब और कॉम टीवी ने संयुक्त रूप से किया आयोजन
पंजाबी संस्कृति और कहानी कहने का सशक्त मंच कॉम टीवी ने दो फिल्म डॉक्यूमेंटरी होला मोहल्ला Hola Mohalla और दूसरी ऑर्केस्टा में फीमेल डॉसर के जीवन (the lives of female orchestra dancers) के बारे में बनी फिल्म दिखाई गई । इस वर्कशॉप में समाचार संकलन के लिए मोबाइल से शूट और ऑडियो रिकॉर्डिग की तकनीकी बारीकियां सिखाई गई ।
डॉक्टर राजीव कुमार राष्टीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ने पत्रकारों को डॉक्यूमेंटरी निर्माण के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में समाज पर कितना प्रभाव डालती है । डॉ राजीव कुमार की बहुचर्चित फिल्में दुश्मन Dushman (2019), Jionde Aan (2018) और A Rebel with a Cause (2013 शामिल है । डॉ राजीव कुमार कॉम टी.वी से जुडे़ है । कॉम टी.वी एक पंजाबी भाषा का टीवी चैनल है, यह चैनल पंजाब की संस्कृति , भाषा और लोगों को दर्शाता है ।