दिल्लीवाले अपने सुझाव fee.consultation.aap@gmail.com पर भेंजें: आतिशी

2 June, 2025, 6:30 pm

BJP is hiding the Fee Regulation Bill to shield education mafia, AAP MLAs to start public consultation drive: Atishi

नई दिल्ली, 02 जून 2025 दिल्ली की भाजपा सरकार शिक्षा माफिया को बचाने के लिए प्राइवेट स्कूल फीस रेगुलेशन बिल छिपा रही है। लिहाजा आम आदमी पार्टी बच्चों के पैरेंट्स की आवाज बनेगी और इस बिल पर उसके विधायक जनता से रायशुमारी करेंगे। दिल्ली के लोग अपने सुझाव fee.consultation.aap@gmail.com पर भेज सकते हैं। आम आदमी पार्टी पैरेंट्स से मिले सुझावों के अनुसार विधानसभा में बिल में जरूरी संशोधन करवाएगी। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मंगलवार से ‘‘आप’’ विधायक इस बिल पर रायशुमारी के लिए लगातार बैठकें करेंगे। ‘‘आप’’ सरकार में रहकर भी शिक्षा माफिया के खिलाफ लड़ती थी और अब विपक्ष में रह कर भी लड़ती रहेगी।

प्राइवेट स्कूलों ने बेलगाम तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी

आतिशी ने कहा कि जबसे दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, प्राइवेट स्कूलों ने बेलगाम तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी है। सभी प्राइवेट स्कूलों ने 20 से 80 फीसद तक फीस बढ़ा दी है। एसी, स्वीमिंग, गतिविधि क्लासेज समेत तरह-तरह के अतिरिक्त चार्ज भी लगा दिए हैं। भाजपा सरकार में दिल्ली का मीडिल क्लास त्रस्त हो चुका है, क्योंकि वह अपने बच्चों की फीस नहीं दे पा रहा है। 40 डिग्री तापमान में बच्चों के पैरेंट्स स्कूल और शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। माता-पिता हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट तक गए। हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक सरकार कोई ऑर्डर पास नहीं करती है, तब तक प्राइवेट स्कूलों को वह कोई आदेश नहीं दे सकते।

भाजपा और प्राइवेट स्कूलों के बीच सांठगांठ

आतिशी ने कहा कि एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि भाजपा और प्राइवेट स्कूलों के बीच सांठगांठ की वजह से बेलगाम तरीके से प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ रही है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता बार-बार शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के पास जाते हैं और मंत्री उनसे झूठे वादे करते हैं कि फीस नहीं बढ़ने देंगे, लेकिन आज तक भाजपा सरकार ने एक भी प्राइवेट स्कूल की फीस नहीं रोकी है। मंत्री व मुख्यमंत्री घड़ियाली आंसू जरूर बहाए हैं, झूठे वादे भी किए हैं, लेकिन एक भी स्कूल की फीस रोका नहीं गया है। दिल्लीवालों ने वह शर्मसार नजारा भी देखा कि दिल्ली का एक प्राइवेट स्कूल बाउंसर के साथ बच्चों को स्कूल से बाहर फिकवा रहा था। पैरेंट्स का दबाव और आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार आवाज उठाने की वजह से भाजपा को कुछ दिखावा करना जरूरी था।