लाडवा क्षेत्र की बहलोलपुर आईटीआई अब होगी महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर

A New Era in Skill Development: Historic MoU Signed Between Government of Haryana and Naveen Jindal Foundation
Mahatma Jyotiba Phule ITI in Ladwa to be Managed by Naveen Jindal Foundation; To Be Developed as a World-Class Skill Hub under the ‘Naveen Avsar Program’
चंडीगढ़ 3 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आज यहाँ महात्मा ज्योतिबा फुले आईटीआई, बहलोलपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर की स्थापना के लिए नवीन जिंदल फाउंडेशन और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। अब यह आईटीआई महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के रूप में विकसित होगी जिसका संचालन नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा।
विकसित भारत बनाने के विजन में कुरुक्षेत्र की विशेष भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन में कुरुक्षेत्र की विशेष भूमिका होगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि सांसद नवीन जिंदल उनके साथ मिलकर सबसे पहले इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और 2030 तक कुरुक्षेत्र कैथल की गिनती देश के अग्रणी क्षेत्रों में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन जिंदल ने जो वादे लोगों से किए थे, उन्हें वे एक-एक करके पूरा कर रहे हैं।
युवा सही तरीके से विदेश में जाकर अपना रोजगार प्राप्त करें
सांसद श्री नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि उनका विजन है कि युवा सही तरीके से विदेश में जाकर अपना रोजगार प्राप्त करें। उन्हें वहां मजदूरी न करनी पड़े। इसके लिए युवाओं को स्किल का बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे देश-विदेश में रोजगार के साथ अपना खुद का काम धंधा भी शुरू कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ही निरंतर स्किल आधारित शिक्षा पर बल दिया है। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में इन कार्यों को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उपलब्धियों पर एक स्मारिका का विमोचन
विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि स्किल डेवलपमेंट की दिशा में किया गया ये प्रयास जनसेवा की यात्रा की एक शुरुआत है । इस अवसर पर कुरुक्षेत्र से सांसद श्री नवीन जिंदल के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया । इस स्मारिका में शिक्षा, स्वास्थ्य , इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में किये गए कार्यो की जानकारी दी गई है ।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र सिंह, विदेशी सहयोग विभाग के एडवाइजर पवन चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।