Punjab YouTuber Jasbir Singh पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

4 June, 2025, 2:40 pm

Pakistani Spy News: State Special Operations Cell (SSOC) :Espionage :Jaan Mahal

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल State Special Operations Cell (SSOC)ने रूपनगर से जसवीर सिंह नाम के एक और यूट्यूबर   को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है जसवीर सिंह एक यूट्यूब चैनल Jaan Mahal नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता  है । इसके 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है । और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हिसार की रहने वाली  ज्योति मल्होत्रा के साथ भी संपर्क में था ।  ।और उसका संपर्क पाकिस्तानी नागरिक एहसान -उर- रहीम उर्फ दानिश से भी  था। दानिश पाकिस्तानी उच्चायोग में अधिकारी रह चुका है।

पाकिस्तान आतंकी समर्थक जासूसी नेटवर्क 

पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन  सेल  State Special Operations Cell (SSOC)     ने रूप नगर के  जसबीर सिंह से जुड़ा एक बड़ा जासूसी नेटवर्क पकड़ा  है । पंजाब पुलिस के अनुसार  उसका संबंध PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से है। जो एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है।वह हरियाणा की यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा जो पहले ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है और पाकिस्तान के उच्चायोग से निष्कासित  अधिकारी  दानिश के संपर्क में था।

तीन बार पाकिस्तान जा चुका है । 

पंजाब पुलिस को जांच में पता चला है कि जसवीर ने दानिश के बुलावे पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेवा अधिकारी और ब्लागर से हुई थी । जसबीर 2020 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान जा चुका है । पंजाब पुलिस को  उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान आधारित नंबर मिले हैं जिनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसवीर ने अपनी बातचीत और संपर्कों के सबूत मिटाने की कोशिश की है।  मोहाली के (SSOC) थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की जानकारी ली जा रही है ।