MLA Satish Upadhyay ने मालवीय नगर विधानसभा के तीनों वार्डों में "एक पेड़ मां के नाम" और "नो प्लास्टिक" अभियान चलाया

MLA Satish Upadhyay launched the “One Tree in Mother’s Name” and “No Plastic” campaigns in all three wards of Malviya Nagar Assembly Constituency
नई दिल्ली 5 जून : दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक श्री सतीश उपाध्याय ने आज मालवीय नगर विधानसभा में 3 वार्डो में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम आयोजित किये जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगो को "नो प्लास्टिक" अभियान के लिए भी जागरूक किया |
. हौज़ खास वार्ड
महाराजा रणजीत सिंह पार्क(सेंट्रल पार्क) से "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम की शुरुआत की |
. मालवीय नगर वार्ड
मालवीय नगर मार्किट पार्क मोती स्वीट्स के सामने दूसरा कार्यक्रम हुआ जिसमें पौधा रोपण के साथ - साथ "नो प्लास्टिक" अभियान भी चलाया |
. ग्रीन पार्क वार्ड
औरोबिंदो प्लेस मार्किट में दुकानदारो और स्थानीय नागरिकों के साथ पौधा रोपण किया और औरोबिंदो मार्किट को "नो प्लास्टिक" अभियान के अंतर्गत जागरूक किया |