हरियाणा में ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश।
.jpg)
चंडीगढ़ में आज वीरवार को ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विनय प्रताप सिंह, आईएएस से मुलाकात की । प्रतिनिधमंडल ने ट्रांसपोर्टरों को हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा। कमिश्नर ने सभी बिंदुओं को गम्भीरता से सुना और इंफोर्समेंट विंग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दों को उठाया गया:
मामूली त्रुटियों (जैसे वाहन कोड, इनवॉइस में स्पेसिंग, एड्रेस एब्रीविएशन आदि) पर ट्रकों को अनावश्यक रूप से रोका जाना।
बिना पूर्व डॉक्यूमेंट चेक के गाड़ियों की जब्ती।
नोटिस पोर्टल पर देर से अपलोड होने और पारदर्शिता की कमी।
पार्किंग चार्ज अत्यधिक और अनुचित होना।
ईमानदार ट्रांसपोर्टरों को परेशान किया जाना जबकि प्रतिबंधित व अवैध माल ले जाने वाले बच निकलते हैं।
:एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विनय प्रताप सिंह,ने दिये निर्देश
मामूली त्रुटियों के आधार पर ट्रकों को न रोका जाए, विशेषकर जब टैक्स और दस्तावेज़ सही हों।
हरियाणा के माल से संबंधित न होने वाली गाड़ियों को बेवजह न रोका जाए।
ईमानदार और नियमित टैक्स जमा करने वाले ट्रांसपोर्टरों को सम्मान और विश्वास के साथ ट्रीट किया जाए।
पान मसाला, गुटखा, विदेशी/नकली सिगरेट, प्रतिबंधित दवाएं आदि का अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ठोस कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
श्री देवेंद्र सिंह (काका), श्री अरविंदर सिंह (बबलू), श्री अरुण बंसल, श्री सुरेश आहूजा एवं श्री जसराज ने बैठक में भाग लिया और समाधान के लिए तत्परता दिखाने हेतु आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया।