Bengaluru stampede RCB मार्केटिंग हैड निखिल सोसले गिरफ्तार

6 June, 2025, 11:24 am

Bengaluru Stampede RCB Marketing Head Nikhil Sosle arrested

कर्नाटक पुलिस ने आरसीबी मार्केटिग हेड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने निखिल सोसले को सुबह केम्पेगौड़ा अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है । वह मुंबई भागने की फिराक में था । पुलिस ने निखिल सोसले के अलावा इंवेट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए इटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सदस्य सुनील मैथ्यू, किरण और सुमंत को भी गिरफ्तार किया है । 

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के दो अधिकारियों पर भी मामला दर्ज 

पुलिस ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के दो अधिकारी सच्व शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है । आरसीबी के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी । जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई । इसके बाद पुलिस ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की । 

कौन है निखिल सोसले 

आरसीबी के मार्केटिंग हैड़ निखिल सोसले DIageo India में आरसीबी के मार्केटिग और रेवेन्यू के हेड है । विराट कोहली के साथ कई बार तस्वीरो में दिखाई दिए है ।