Jharoda Kalan में स्टेडियम बनने से नजफगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों मंच प्रैक्टिस कर वह अपनी प्रतिभा को और निखार सके - वीरेन्द्र सचदेवा

7 June, 2025, 4:22 pm

Delhi BJP President Virendra Sachdeva laid the foundation stone for the reconstruction of the sports stadium in Jharoda Kalan village in the presence of MP Kamaljeet Sehrawat.
 

नई दिल्ली, 7 जून : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत की उपस्थिती में आज झड़ौदा कलां गांव में खेल स्टेडियम के पुननिर्माण के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट व बास्केटबाल कोर्ट के नवनिर्माण का शिलान्यास किया। 

विधायक श्रीमती नीलम, पूर्व विधायक श्री अजीत खरखड़ी, नजफगढ़ जिले की अध्यक्षा श्रीमती राज शर्मा, जोन चेयरपर्सन श्रीमती सविता शर्मा, डिप्टी चेयरमैन श्री बांके पहलवान और दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ग्रामोदय योजना के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम द्वारा निगम पार्षद श्री अमित खरखड़ी की सानिध्य में पुननिर्माण कराए जा रहे इस स्टेडियम से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। 

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने वहां उपस्थित फुटबाल की लड़कियों और लड़कों की टीमों को प्रोत्साहन राशि दी ताकि बच्चें और लगन के साथ आगे अपने गांव और क्षेत्र का नाम रौशन करें। इसके साथ ही बच्चों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए और क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया। 

स्टेडियम के पुननिर्माण के मौके पर श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है उसमें दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, एक ट्रैकिंग फुटपाथ के अलावा फुटबाल स्टेडियम का अनावरण किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवाद किया जिन्होने गांव देहात के विकास के लिए ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम उदय योजना के नाम पर गांव देहात के विकास के लिए 960 करोड़ रुपये आवंटित किया।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चाहे नरेला हो, पल्ला हो, नजफगढ़, बिजवासन, महरौली या फिर छतरपुर सभी जगह विभिन्न गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं। 14 करोड़ के लागत से विकास कार्यों में  स्टेडियम के अलावा 102 छोटी गलियां का काम भी हैं जिनकी रिपेयर होनी है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों में अब विश्वास जगा है कि दिल्ली विकास की राह पर चल पड़ी है। दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का रास्ता गांव देहात से होकर जाएगा इसलिए हम गांव देहात के विकास पर विशेष ध्यान देंगे। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाना हमारी जिम्मेदारी है और अगर आपको कोई समस्या दिखती है तो आप हमारे पार्षद, विधायक या फिर सांसद को बताइए। हमारी जिम्मेदारी है कि इसे स्वच्छ बनाने में सड़क पर कूड़ा फेंकना और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार के साथ भाजपा का संगठन लगातार आपकी सेवा में तत्पर रहेगा और आपके भरोसे पर कायम रहेगा। 

श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद भाजपा पर बरसाया है उसके बाद दिल्ली में लगातार विकास कार्य जारी है और आज उसी सीरीज में नए स्टेडियम का पुननिर्माण हो रहा है। जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है, उस विश्वास को हमारे अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कायम रखने की हम पूरी कोशिश करेंगे। 

विधायक श्रीमती नीलम ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई थी लेकिन दिल्ली के लोग काफ़ी समझदार है कि उन्होंने सरकार बदलकर इसे सुधार दिया। मैं नजफगढ़ की ओर से श्री वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों में एक विश्वास पैदा किया और साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि दिल्ली में एमसीडी में भी भाजपा की सरकार होगी। आज उनका कहना सार्थक हुआ है जब एमसीडी में भी हम है और आज उसी का परिणाम है कि यह स्टेडियम का शिलान्यास होने जा रहा है।

श्रीमती अमित खरखड़ी ने कहा कि दिल्ली में पहली बार अगर तीन इंजन की पूर्ण सरकार बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह श्री वीरेंद्र सचदेवा को जाता है। पहले 11 सालों तक ऐसी सरकार दिल्ली में राज की जिसने ना तो दिल्ली के विकास पर ध्यान दिया और ना ही किसी योजना का लाभ दिल्लीवालों को दिया लेकिन दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार बनते ही हर विधायक लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे है और लगातार विकास कार्य जारी है। अब एमसीडी में भी भाजपा को आपने सेवा का मौका दिया है जिसके लिए आपको हम कभी निराश नहीं करेंगे।