Vibrant Villages Durbuk – Tangtse में पर्यटन मंचत्रालय की हैंड्स-ऑन कार्यशाला

Hands- On Workshop at Vibrant Villages Durbuk – Tangtse of District Leh (LADAKH)
Ministry of Tourism, Ladakh Union Territory (UT) Administration, Tourism Department, Defense, ITBP, Tourism Stakeholders, Local Administration etc organized hands- on workshop at Vibrant Villages Durbuk and Tangtse of District Leh (LADAKH)
पर्यटन मंत्रालय ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम (वीवीपी) के तहत दुर्बुक और तांग्तसे गांवों में हैंड्स-ऑन कार्यशाला का आयोजन किया।इसका उद्देश्य पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार, कौशल विकास और उद्यमिता, जागरूकता अभियान, पर्यटन गतिविधियों के प्रचार आदि के माध्यम से आजीविका के अवसरों का सृजन करना है ।
पर्यटन मंत्रालय ने इस हैंड्स-ऑन कार्यशाला का आयोजन लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र (यूटी) प्रशासन, पर्यटन विभाग, रक्षा, आईटीबीपी, पर्यटन हितधारकों, स्थानीय प्रशासन आदि के सहयोग से किया ।
दुर्बुक और तांग्तसे गाँवों में आयोजित हैंड्स-ऑन कार्यशाला की प्रमुख गतिविधियाँ
पर्यटन मंत्रालय की "असाधारण भारत बेड एंड ब्रेकफास्ट/होमस्टे प्रतिष्ठान" योजना के के बारे में होम-स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों को आवेदन करने की विस्तृत जानकारी प्रदान करना ।
असाधारण भारत पर्यटन सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम (आईआईटीएफसी)/ असाधारण भारत पर्यटन गाइड (आईआईटीजी)" कार्यक्रम पर जागरूकता – यह पर्यटन मंत्रालय की एक डिजिटल पहल है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने समय, स्थान और गति के अनुसार ऑनलाइन पर्यटन के बारे में सीख सकता है। इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद कोई भी व्यक्ति पर्यटन मंत्रालय का प्रमाणित पर्यटन सुविधाकर्ता बन जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए आय के वैकल्पिक अवसर खुलेंगे।
"युवा पर्यटन क्लब" का गठन और जागरूकता, जिसका रणनीतिक उद्देश्य देश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर/पर्यटन के प्रति युवाओं में रुचि, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करना और जिम्मेदार पर्यटन प्रथाओं और सतत पर्यटन के प्रति संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है।
दुर्बुक और तांग्तसे में आयोजित हैंड्स-ऑन कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना, जागरूकता पैदा करना और स्थानीय लोगों को पर्यटन गतिविधियों और पर्यटन मंत्रालय की योजनाओं और कार्यक्रमों से जोड़ना था।
इस कार्यशाला में माननीय अतिथियों ने भाग लिया - श्री ताशी नमग्याल, याकजी, कार्यकारी परिषद सदस्य, जिला लेह, लद्दाख; श्री कोंचोक स्टांजिन, परिषद सदस्य, चुसुल; श्री अकुन सबरवाल, आईपीएस, आईजी, एनडब्ल्यू फ्रंटियर, आईटीबीपी, लेह; ब्रिगेडियर एम.आर. जगदीश, स्टेशन कमांडर, तांग्तसे; श्री त्सेरिंग नमग्याल, अध्यक्ष, आईएटीओ लद्दाख चैप्टर; श्रीमती रिग्जिन वांगमो लाचिक, अध्यक्ष, ऑल लद्दाख होटल और गेस्ट हाउस एसोसिएशन, लेह; श्री नवांग नमग्याल, नम्बदार, दुर्बुक; श्री त्सेवांग डोरजे, अध्यक्ष, ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (एएलटीओए); श्रीमती पद्मा, सहायक निदेशक पर्यटन, लेह, यूटी लद्दाख और मोहम्मद हमज़ा, एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन।