अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मदद के लिए जारी हुई कई हेल्पलाइन 

13 June, 2025, 6:23 am

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मदद के लिए जारी हुई कई हेल्पलाइन 


अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए दो हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी  दी है । मरीजों से जुड़ी जानकारी के लिए अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल ट्रॉमा इमरजेंसी सेंटर से संपर्क का नंबर 
6357373831/,6357373841
गुजरात सरकार ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित किया है कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए फोन नंबर 07923251900 और मोबाइल नंबर 9978405304 पर संपर्क किया जा सकता है 
एयर इंडिया 18005691444
हॉटलाइन नंबर जारी किया 
अहमदाबाद पुलिस ने भी विमान दुर्घटना के संबंध में पुलिस इमरजेंसी सेवाओं और जानकारी के लिए
अहमदाबाद सिटी पुलिस एमरजैंसी नंबर 07925620359 जारी किया है

अहमदाबाद विमान हादसे पर विदेश मंत्रालय ने कहा हमने बहुत सारे लोगों को खोया है 

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश होने पर  विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हमने बहुत से लोगों को खोया है .  विदेश मंत्रालय के साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर इंडिया विमान के क्रैश होने पर सवाल किया गया था इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा अहमदाबाद में जो हुआ वह बेहद दुखद है हमने बहुत से लोगों को खोया है.हम उन लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खोया , विमान में कई  विदेशी भी थे रणधीर जायसवाल ने कहा आपको इस पर संबंधित विभाग नागरिक उड्यन  मंत्रालय और एयर इंडिया  और अन्य  विभागों से अपडेट मिलेंगे. मैं अभी तक यही बता सकता हूं यह लगातार बदलने वाली स्थिति है बचाव कार्य जारी है सटीक जानकारी सामने आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा