कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के घायलों से मुलाकात की
.jpg)
नई दिल्ली, 15 जून कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे Mallikarjun Kharge ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के घायलों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में खरगे ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से तुरंत मुआवजा घोषित करने की मांग की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के उन छात्रों के परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल छात्रों का अभी भी इलाज चल रहा है और उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की है।
एक प्रश्न के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट आने तक किसी को दोष देना ठीक नहीं, लेकिन जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक व्यक्ति के चमत्कारिक रूप से बच जाने को कांग्रेस अध्यक्ष ने "बहुत बड़ा चमत्कार" बताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह हादसा कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
खरगे ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे लोगों की मदद करते रहें। अगर उन्हें दवाओं या किसी अन्य आवश्यक वस्तु की जरूरत हो, जो स्थानीय रूप से उपलब्ध न हो तो वे उसकी भी व्यवस्था करते रहें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोगों को निरंतर सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुख के इस समय हमें पीड़ित परिवारों का साथ देना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों से बातचीत कर मौजूदा हालात का जायजा लिया। इस अवसर पर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, कांग्रेस महासचिव डॉ. नासिर हुसैन, कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी चेयरमैन पवन खेड़ा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल, कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।